मेरठ, जून 16 -- सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के प्रयास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेरठ के व्यापारियों की मांग पर संज्ञान लेते हुए उपविधि 2025 में संशोधन करते हुए 18 मीटर रोड सेंट्रल मार्केट को व्यावसायिक गतिविधि के लिए शामिल कराने की शुरू की कार्यवाही ने नई उम्मीद जगाई है। रविवार को व्यापार बचाओ संघर्ष समिति शास्त्रीनगर-जागृति विहार के पदाधिकारियों ने ऊर्जा राज्यमंत्री से मुलाकात कर उनका आभार जताया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेंट्रल मार्केट में आवासीय भूखंड पर बने व्यवसायिक कॉम्पलेक्स पर ध्वस्तीकरण की लटकी तलवार के साथ अन्य अवैध निर्माणों को लेकर व्यापारियों ने पिछले दिनों ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की ...