मेरठ, दिसम्बर 26 -- सेंट्रल मार्केट के साथ अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त होने से बचाने को लाया जा रहा बाजार स्ट्रीट प्रस्ताव को आज आवास एवं विकास परिषद की 274वीं बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। परिषद की मेरठ सर्किल के अधिकारी दो दिन से लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं। प्रस्ताव पास कराने के लिए जरूरी दस्तावेजों को मजबूत करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी गई है। इससे पहले यह बैठक 10 दिसंबर को होनी थी जो किन्हीं कारणों के चलते स्थगित हो गई थी। अधिकारियों ने प्रस्ताव के पास होने की उम्मीद जताई है। शास्त्रीनगर में आवासीय भूखंडों में भू उपयोग परिवर्तन कर अवैध रूप से तैयार की गई सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। आदेश के अनुपालन में कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 को 25 और 26 अक्टूबर को ध्वस्त कर दिया है। बाकी 31...