मेरठ, अक्टूबर 25 -- मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट के कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 पर शनिवार को बुलडोजर चलेगा। इसके लिए आवास एवं विकास परिषद, पुलिस और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को दोपहर तक दुकान खाली करने से मना कर रहे व्यापारियों ने भी शाम को दुकानों से सामान निकालना शुरू कर दिया। परिषद की तरफ से बाजार में मुनादी कराई गई कि व्यापारी अपने परिसर खाली कर दें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कॉम्पलेक्स पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी है। पुलिस फोर्स ने मार्केट में डेरा डाल दिया है। परिषद अधिकारी सुबह से देर शाम तक ऑफिस में ही डटे रहे। परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने कहा परिसर खाली होने के बाद शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। सर्किल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश रद करते हुए सुबह नौ ...