मेरठ, जून 10 -- सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए चौथी बार विस्तारित किए गए टेंडर में मंगलवार को भी एक बिड आई। इससे पहले गत 29 मई को भी एक फर्म ने ही टेंडर डाला था। लेकिन परिषद ने एक बिड आने के चलते टेंडर को आगे बढ़ा दिया था। परिषद अधिकारियों का कहना है कि अब टेंडर पर आई एक बिड की रिपोर्ट बनाकर परिषद मुख्यालय लखनऊ भेजा जाएगा। वहां से दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवास एवं विकास परिषद कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 के साथ ही 31 अन्य अवैध निर्माणों को पहले चरण में तोड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए परिषद ने 1.67 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला था। दो बार निकाले गए टेंडर में कोई बिड नहीं आने पर टेंडर की तिथि को तीसरी बार आगे बढ़ाया गया था। इस पर 29 मई को एक फर्म ने टेंडर प्रक्र...