मेरठ, अगस्त 6 -- सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के लिए जारी किए गए टेंडर की मंगलवार को तकनीकी बिड खोल दी गई। अब जल्द ही इस टेंडर की वित्तीय बिड खोली जाएगी। यह जानकारी आवास एवं विकास परिषद के अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि सेंट्रल मार्केट में भू उपयोग परिवर्तन करके आवासीय भूखंडों में कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बना लिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर 2024 को इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। परिषद ने कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 के अलावा 31 अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए 1.67 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था। लेकिन सिंगल बिड आने के चलते ये टेंडर परिषद मुख्यालय की कमेटी ने अस्वीकृत कर दिया था। इसे दूसरी बार जारी किया गया था। मंगलवार को इस टेंडर की तकनीकी बिड खोली गई। इस बार दो फर्मों ने टेंडर ...