मेरठ, अगस्त 20 -- सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण का टेंडर स्वीकृत होने पर व्यापारियों में हलचल तेज हो गई है। आवास एवं विकास परिषद ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों को मामले से अवगत कराते हुए सरकार से राहत की मांग की है। वहीं, परिषद अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए जल्द ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे। परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि ध्वस्तीकरण का टेंडर स्वीकृत हो चुका है। जल्द ही टेंडर लेने वाली फर्म प्रतिनिधियों को बुलाकर जरूरी कागजी कार्रवाई कराएगी। 17 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट में भू उपयोग परिवर्तन के आवासीय भूखंडों में किए गए अवैध निर्माण को लेकर फैसला दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 661/6 नंबर कॉम्पलेक्स को ध्वस्त करने के लिए दिए ...