मेरठ, जुलाई 7 -- आवास विकास परिषद की टेंडर कमेटी ने सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के टेंडर को रद कर दिया है। इससे परिषद की तैयारीयों को बड़ा झटका लगा है। अब परिषद अधिकारियों को नए सिरे से तैयारी करनी होगी। नई आवास नीति में भी सेंट्रल मार्केट व्यापारियों को राहत नहीं मिलने पर आवास विकास परिषद ने सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के लिए तैयारी तेज कर दी थी। इसके लिए छोड़े गए टेंडर पर सोमवार को परिषद मुख्यालय लखनऊ में टेंडर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें इकलौती टेंडर फर्म एडीफिश का टेंडर रद कर दिया गया। टेंडर रद करने का कारण फर्म का एकल टेंडर होने और टेंडर रेट कम न करते हुए सममूल्य यानि एटपार पर टेंडर डालने को बताया गया है। टेंडर कमेटी ने मेरठ से परिषद के अधिशासी अभियंता आफताब अहमद को भी लखनऊ बुलाया था। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया के ब...