मेरठ, जून 9 -- सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए जारी किया गया टेंडर आज खोला जाएगा। इससे पहले टेंडर तीन बार जारी हो चुका है। 29 मई को केवल एक फर्म का टेंडर आने के चलते इसे चौथी बार आगे बढ़ाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट में भू उपयोग परिवर्तन कर किए गए व्यावसायिक निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। आदेश में राहत पाने के लिए दाखिल किए गए सभी प्रार्थनापत्रों को भी सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है। ऐसे में आवास एवं विकास परिषद को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराना है। इसके लिए परिषद ने भूखंड संख्या 661/6 पर बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के अलावा आसपास बने 31 अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए 1.67 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। ये टेंडर मंगलवार को खोला जाएगा। इससे पहले 29 मई को टेंडर के लिए के...