मेरठ, अगस्त 12 -- सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण मामले को लेकर सोमवार को लखनऊ स्थित परिषद मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में अभी तक इस मामले में हुई कार्यवाही की जानकारी ली गई। वहीं, टेंडर कमेटी की बैठक एक मेंबर के अनुपस्थित होने के चलते नहीं हो सकी। अब ये बैठक 14 अगस्त को होगी। इस बैठक में ही अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण का टेंडर लेने वाली फर्म की स्वीकृति के लिए होगा। 17 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट में भू उपयोग परिवर्तन कर आवासीय भूखंडों में व्यावसायिक कॉम्पलेक्स और दुकान बनाने को अवैध ठहराने और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 और इस जैसे सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। व्यापारियों को परिसर खाली करने के लि...