मेरठ, नवम्बर 2 -- मेरठ के सेंट्रल मार्केट में कॉम्पलेक्स ध्वस्त होने के बाद प्रभावित व्यापारियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे व्यापारियों को डीएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शनिवार को कलक्ट्रेट में वार्ता के लिए बुलाया। व्यापारियों ने फिलहाल आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी, लेकिन व्यापारियों के परिवारों की महिलाएं, बच्चों के साथ सेंट्रल मार्केट पहुंच गईं और वहां धरना देकर बैठ गईं। वार्ता के बाद लौटे व्यापारियों ने उन्हें समझाया और धरना खत्म कराया। प्रभावित व्यापारियों के अनिश्चितकालीन धरने का शनिवार को दूसरा दिन था। प्रशासनिक और आवास विकास परिषद, पुलिस अधिकारियों के साथ प्रभावित व्यापारियों को कलक्ट्रेट में वार्ता के लिए बुलाया गया। व्यापारी, अफसरों के साथ वार्ता में पहुंच गए थे। इधर, आक्रोशित महिलाएं, बच्चों के साथ सेंट्रल मार्...