मेरठ, जून 23 -- सेंट्रल मार्केट के अवैध कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 समेत अन्य 31 अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए निकाला गया टेंडर फाइनल होने के बाद व्यापारियों में हलचल तेज हो गई है। व्यापारियों ने फिर से जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर राहत की गुहार लगाने का समय मांगने की बात कही है। वहीं, आवास एवं विकास परिषद टेंडर की मंजूरी मिलने के बाद अब इसे स्वीकृति के लिए परिषद मुख्यालय भेजने जा रहा है। जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कराने के साथ एसएसपी से पुलिस फोर्स मुहैया कराने की मांग की जाएगी। परिषद अधिकारियों का कहना है शीर्ष कोर्ट के आदेश का अनुपालन हर हाल में कराना होगा। आवास विकास परिषद ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सेंट्रल मार्केट स्थित 661/6 कॉम्प्लेक्स के साथ अन्य 31 अवैध निर्माण ध्वस्त करने ...