मेरठ, नवम्बर 15 -- सेंट्रल मार्केट को बाजार स्ट्रीट का दर्जा देने के लिए आवास एवं विकास परिषद ने शास्त्रीनगर योजना की सड़कों पर स्थित संपत्तियों का सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट को बाजार स्ट्रीट के प्रस्ताव के साथ लगाया जाएगा। परिषद की बोर्ड बैठक से प्रस्ताव पास होने के बाद व्यापारियों के मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन लिए जा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवासीय भूखंडों पर भू उपयोग परिवर्तन कर अवैध रूप से बने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकी हुई है। सेंट्रल मार्केट स्थित कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 को परिषद द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है। बाकी अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकी हुई है। अभी अवमानना याचिका में सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करनी है। इससे पहले शहर के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन व्यापार...