मेरठ, जुलाई 31 -- देश की शीर्ष अदालत द्वारा दिए गए सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण आदेश के बाद लोगों ने खुद ही अपनी दुकानों के शटर हटाकर दीवार लगाना शुरू कर दिया है। लोग इसकी जानकारी आवास एवं विकास परिषद को भी दे रहे हैं। परिषद अधिकारियों का कहना है कि 1478 अवैध निर्माणकर्ताओं में से करीब 150 लोगों ने अपने अवैध निर्माण स्वयं ही हटा लिए हैं। बाकी लोगों से भी अवैध निर्माण हटाने को कहा जा रहा है। अगर इन्होंने अवैध निर्माण नहीं हटाए जो परिषद अवैध निर्माणों को ध्वस्त करेगी और उस पर होने वाले खर्च की वसूली की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जद में शास्त्रीनगर स्कीम नंबर 3 और स्कीम नंबर 7 के वो सभी 1478 अवैध व्यावसासिक निर्माण आए हैं जिनकी सूची आवास एवं विकास परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। स्कीम नंबर 7 में स्थित एमआईजी भवन संख्य...