मेरठ, मई 21 -- आवासीय भूखंडों पर शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में बने व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, शोरूम, दुकानों पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार और आरटीआई कार्यकर्ता के उत्पीड़न के आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए मंगलवार को संपूर्ण बाजार बंद रखा। जागृति विहार के व्यापारियों ने भी समर्थन दिया और बाजार बंद रखा। सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों की बैठक हुई। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों अध्यक्ष, अन्य व्यापारिक एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य बाजारों के व्यापारी और विधायक अतुल प्रधान, व्यापारी नेता मुकुंद मिश्रा भी पहुंचे। सभी ने व्यापारियों को न्याय दिलाने और संघर्ष में साथ रहने का आश्वासन दिया। एक दिन की बंदी से करीब 20 करोड़ से अधिक का व्यापार प्रभावित हुआ। दोपहर में दो बजे सभा समाप्त होने के बाद व्यापारियों ने बाजारों को खोल लि...