देवरिया, मई 17 -- भाटपाररानी(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में शुक्रवार को लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मुद्रा ऋण के लिए रिश्वत लेते सहायक प्रबंधक समेत दो लोगों को दबोच लिया। सीबीआई की कार्रवाई से बैंक में हड़कंप मच गया। देर शाम तक सीबीआई के अफसर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में लगे थे। खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार निवासी मेराज आलम पुत्र जाकिर हुसैन अंसारी की बंगरा बाजार में कपड़े की दुकान हैं। उन्होंने अपने भाई सेराज आलम के नाम से सेंट्रल बैंक बंगरा बाजार से मुद्रा योजना के तहत पांच लाख रुपये कर्ज के लिए आवेदन किया था। ऋण पास होने के बाद 8 मई को वह बैंक पहुंचे और रुपये को खाते में भेजने की बात कहे। आरोप है कि इसके लिए सहायक प्रबंधक प्रिंस कुमा...