बलिया, अगस्त 19 -- रतसर/ नवानगर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण अभियान के तहत कैंप का आयोजन बैंक के रतसर और नवानगर शाखा पर किया गया। शुभारंभ बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखान वाला के चित्र पर फूल चढ़ाकर तथा दीप जलाकर किया गया। कैंप में उपस्थित किसानों व आमजन को बैंक के उपमहाप्रबंधक ओपी श्रीवास्तव ने बैंक द्वारा चलाए जा रहै योजनाओं तहत प्रधानमंत्री जन-धन योजनाएं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,अटल पेंशन, मुद्रा योजनाएं आधार सिडिंग आदि की विस्तार से जानकारी दी तथा उनसे मिलने वाले लाभों से अवगत कराया। इस दौरान सुशील कुमार, शशिभूषण, पवन सिंह, सिंह,अनिल शुक्ल आदि ने अपने विचार रखे। अंत में स्थानीय शाखा प्रबंधक प्रभात रंजन ने किसानों व ग्राहकों ...