लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय हिन्दुस्तान संवाददाता लखीसराय। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कुमार के बिहार आगमन को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। उनके स्वागत में विशेष समारोह का आयोजन 6 दिसंबर शनिवार कों को किया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार बालगुदर स्थित म्यूज़ियम में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता पटऩा ज़ोन के ज़ोनल हेड राजीव रंजन सिन्हा करेंगे। बैंक अधिकारियों का कहना है कि कल्याण कुमार का यह दौरा बिहार में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, नवाचार एवं ग्राहक सुविधाओं को और सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उनके आगमन को लेकर बैंककर्मियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।इस अवसर के लिए गया के रीजनल हेड अंशु झा तथा टीम सेंट्रलाइट्स रीजन मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी सेन्ट्रल बैंक क...