रांची, नवम्बर 21 -- रांची। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने शुक्रवार को एमएसएमई ऋण आउटरीच अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को 25 करोड़ रुपये से अधिक के 50 से ज्यादा ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय प्रमुख आरसी गोयल ने किया। इस बीच बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में रांची सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में उद्यमी और ग्राहक शामिल हुए। बैंक अधिकारियों ने लोगों को उनकी जरूरतों के अनुरूप तैयार किए गए कई बैंकिंग उत्पादों और योजनाओं की जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रमुख आरसी गोयल ने कहा कि उद्यमियों के व्यवसायिक विकास के लिए बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ सहयोग करता है। उन्होंने एमएसएमई सेक्टर के देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में...