देवघर, अगस्त 9 -- सारठ। सारठ मुख्य चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सारठ शाखा में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखनवाला की 144 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बैंक परिसर में शाखा प्रबंधक कुशल कुमार की अगुवाई में समारोह आयोजित कर सभी बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों द्वारा सेंट्रल बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचख़नवाला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। वहीं शाखा प्रबंधक ने केक काटकर व मौजूद ग्राहकों को मिठाई खिलाकर उनकी जयंती मनाई। इस दौरान शाखा प्रबंधक ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेंट्रल बैंक देश का पहला स्वदेशी राष्ट्रीकृत बैंक है। जिसने बचत खाता, रेकरिंग खाता समेत कई जनउपयोगी योजनाओं की शुरूआत की। बताया गया कि सर सोराबजी द्वारा महज 30 वर्ष की आयु में ही सन 1911 में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया नाम...