धनबाद, मई 15 -- धनबाद। डीसी माधवी मिश्रा ने बैंक रोड के धनसार में बुधवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने इस पहल को शहर के विकास में बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में पटना जोन के आंचलिक प्रमुख राजीव रंजन सिन्हा, धनबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख विवेक पांडेय, मुख्य प्रबंधक वाईडी मिश्रा, चौधरी जयप्रकाश समेत कई अधिकारी मौजूद थे। मौके पर बैंक की 113 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा, डिजिटल सेवा, वित्तीय समावेशन और ग्रामीण बैंकिंग आदि की जानकारी दी गई। नया कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जो ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...