कुशीनगर, नवम्बर 15 -- कुशीनगर। किसानों को सुलभ एवं समयबद्ध वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में भव्य कृषि ऋण आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न गांवों से किसानों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। राइस मिल व गोदाम के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए उनको आत्मनिर्भर बनाना है। किसानों तक पहुंच बनाते हुए उन्हें आधुनिक खेती, कृषि तकनीक, फसल विविधीकरण, डेयरी, पशुपालन एवं बागवानी से जुड़े ऋण उत्पादों की जानकारी उपलब्ध कराना तथा उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है। उन्होंने सेंट्रल बैंक द्वारा ...