आगरा, फरवरी 15 -- सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स, आगरा अंचल का छठवां द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को अलीगढ़ में आयोजित होगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव कामरेड एम नागराजन करेंगे। अधिवेशन में बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों, बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के अधिकारों पर हो रहे हमले और उनको रोकने हेतु संगठित होकर संघर्ष करने के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी। अधिवेशन में आगरा, मेरठ, बरेली और इटावा के अधिकारी भाग लेंगे। आगरा की अंचल यूनिट का अगले दो सालों के लिए नवीन पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...