लखनऊ, अप्रैल 29 -- सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मतगणना के बाद मंगलवार को परिणाम आए। जिसमें अखिलेश जायसवाल अध्यक्ष और अवनीश उर्फ हनी दीक्षित महामंत्री विजयी हुए। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से प्रमोद कुमार पाल विजयी हुए हैं। एल्डर कमेटी के चेयरमैन पीएन श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अखिलेश जायसवाल को 1334 सर्वाधिक मत मिले हैं। वहीं, महामंत्री पद के लिए अवनीश दीक्षित उर्फ हनी को 1364 और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रमोद पाल को 550 मत मिले हैं। सर्वाधिक मत पाने वाले प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि तीन मई को बचे हुए पदों के नतीजे आने पर औपचारिक घोषणा की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी उमाशंकर श्रीवास्तव के मुताबिक उपाध्यक्ष मध्य, उपाध्यक्ष कनिष्ठ, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ और ...