बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : सेंट्रल फॉरेंसिक लैब की डीएनए टीम में राजगीर फॉरेंसिक लैब के उपनिदेशक को मिली जगह नवगठित 4 सदस्यीय टीम में राजगीर के उपनिदेशक हिमजेय कुमार को किया गया शामिल हिमजेय ने बिहार में की थी पहली डीएनए लैबोरेट्री की स्थापना डेढ़ माह के अंदर गर्भ में पल रहे बच्चे के पिता की सटीक जानकारी पाने के लिए किए गए शोध की केंद्र नें की प्रशंसा फोटो : हिमजेय : बिहार पुलिस अकादमी राजगीर स्थित फॉरेंसिक लैब के उपनिदेशक हिमजेय कुमार। राजगीर, निज संवाददाता/अनूप कुमार। विधि विज्ञान सेवा निदेशालय नई दिल्ली (केन्द्रीय गृह मंत्रालय) द्वारा गठित विशेष डीएनए टीम में राजगीर फॉरेंसिक लैब के उपनिदेशक हिमजेय कुमार को शामिल किया गया है। सेंट्रल फॉरेंसिक लैब की चार सदस्यीय टीम में उन्हें उनकी विशेषज्ञता, अनुभव और उत्कृष्ट शोध ...