धनबाद, जुलाई 20 -- पंचेत। ईसीएल मुगमा एरिया के सेंट्रल पूल साइडिंग में कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ गेट मीटिंग कर मैनेजर का घेराव किया। जीएम के आश्वासन पर मजदूरों ने आंदोलन वापस ले लिया। मजदूरों ने कहा कि सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो चक्का जाम कर दिया जाएगा। कहा साइडिंग में काम करने वाली महिला कर्मियों से प्रबंधन दो पालियों में काम ले रही है। महिला कर्मी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और कुछ को दोपहर दो बजे से शाम छह तक काम लिया जा रहा है। बाद में जीएम यूनियन से वार्ता की और माना कि महिलाओं को सुबह के 8 बजे से शाम 4 बजे तक काम पर आना है। इसके अलावा पीने का शुद्ध पानी, एंबुलेंस, सुरक्षा गार्ड, धौड़ा में पानी सप्लाई, रात पाली में बिजली कर्मचारी होना व जनरेटर से लाइट व्यवस्था, इन गेट पर शौचालय, सेल पीकर के...