पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 24 घंटे से बिजली की स्थिति अच्छी नहीं है। बिजली की लुकाछिपी काफी तेज हो गई है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि सेंट्रल पावर ग्रिड में कुछ फाल्ट आ जाने के कारण उसके मरम्मती को लेकर काम किया जा रहा है लेकिन प्रचंड गर्मी को देखते हुए जनता की सुविधा के लिए बीच-बीच में काम रोक कर बिजली भी दी जा रही है। ऐसी स्थिति में एग्रीकल्चर कनेक्शन वालों को भी खेतों में सिंचाई में काफी परेशानी हुई। इस समस्या को लेकर पूर्णिया जिले के लगभग 5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को समय-समय पर बिजली की लुकाछिपी की समस्या झेलनी पड़ी। इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता रोहित कौशिक और कनीय अभियंता शौकत अंसारी ने बताया कि फॉल्ट लगभग ठीक हो गया है। अब बिजली सामान्य हो गई है। अगर कहीं से शटडाउन या फिर बिजली कट की समस्...