कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेल प्रशासन ने सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट कर दिया है। आरपीएफ,जीआरपी जवानों के अवकाश पर पाबंदी लगाई गई है। आरपीएफ टीम ने खोजी कुत्ते के साथ सेंट्रल स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाला। पार्सलघर, पार्किंग, टिकटघर के अलावा प्लेटफार्मों और वीआईपी ट्रेनों के कूपों की तलाशी खोजी कुत्ते से कराई गई। पार्किंग ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि चौबीस घंटे से अधिक समय को खड़ी होने वाली कारों और दोपहिया संचालक की आईडी फोटो प्रति जरूर लें। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार और जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चेकिंग कराई गई। वेंडरों और कुलियों से कहा गया है कि उन्हें कहीं पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत कराएं। शताब्दी, राजधानी, तेजस, वंदेभारत, एनई, कालका मे...