कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों से अभद्रता करने और मारपीट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो युवक आने-जाने वाले यात्रियों से गाली-गलौज कर धमका रहे हैं। पुलिस से भी अभद्रता करने की कोशिश की। दोनों को पकड़कर थाने लाया गया। आरोपी विश्व बैंक, बर्रा निवासी 27 साल का शशांक उर्फ वनीत और कमला टावर, फीलखाना निवासी 28 वर्षीय ऋषिक मुंशी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...