कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर। केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में शिक्षक और कर्मचारी भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों की भीड़ सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ पड़ी। शनिवार शाम चार बजे प्लेटफार्म पर पहुंची भीड़ ने जय-जय श्रीराम की गूंज के साथ गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के रिजर्व कोचों में घुस गए और सीटों पर कब्जा सा कर लिया। यह देख कई टिकटधारी नीचे उतर आए। ऐसे हालात देख आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार ने तत्काल फोर्स भेज टिकटधारियों को अंदर रिजर्व सीटों पर बिठाया। भीड़ को उतारने में फोर्स के पसीने छूट गए। सुबह 7 बजे तक लखनऊ, प्रयागराज, झांसी और इटावा रूटों से आईं ट्रेनें परीक्षार्थियों से खचाखच भरी रहीं। मेजर सलमान खान बस अड्डे पर भी शाम के समय भीड़ पहुंची। लखनऊ, पूर्वांचल और प्रयागराज के अलावा मेरठ, आगरा रूटों की बसें दस-दस मिनट में फुल होकर गईं। श...