कानपुर, नवम्बर 12 -- फोटो- जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने डॉग स्कवॉयड की मदद से की चेकिंग कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी बम धमाकों के बाद देश में हाई अलर्ट के मद्दनेजर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ और जीआरपी ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली और सीसीटीवी कंट्रोलरूम से स्टेशन और आने जाने वाले हर कोने पर निगाह रखी जाती रही। जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त तलाशी अभियान में भीड़भाड़ पर बढ़ने पर मुस्तैदी रही। दिल्ली बम धमाके के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद से जीआरपी और आरपीएफ जवान लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। रेलवे सटेशन परिसर, पार्सलघर, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, पार्किंग पर चेकिंग अभियान चलाया गया।...