कानपुर, दिसम्बर 1 -- सेंट्रल स्टेशन पर अब यात्रियों को मुफ्त आरओ का पानी मिलेगा। इसे बीस टैब के वॉटर बूथ से भी जोड़ा गया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि समाजसेवी संस्था फ्रेंड्स माहेश्वरी के सहयोग से प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर सीएसआर के अंतर्गत यात्रियों को शीतल पेयजल की सुविधा निशुल्क उपलब्ध मिलेगी। सोमवार से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। पूर्व में भी इस संस्था ने प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 पर चिल्ड प्लांट और वॉटर बूथ से यात्रियों को शीतल जल की सुविधा प्रदान की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...