बक्सर, मई 2 -- गड़बड़झाला लोक शिकायत पदाधिकारी ने नगर परिषद के ईओ को नोटिस जारी किया है लोक शिकायत में फरियाद कर कार्रवाई की लगाई गुहार, 7 को होगी सुनवाई डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। सेंट्रल नाला सफाई के नाम पर हर वर्ष लाखों की निकासी होती है। जबकि, सफाई एनजीओ को नाला सफाई की जिम्मेदारी होती है। नगर परिषद में लूटखसोट के खिलाफ यह मामला अनुमंडलीय लोक शिकायत में पहुंचा है। फरियाद के आलोक में लोक शिकायत पदाधिकारी ने नगर परिषद के ईओ को नोटिस जारी कर 7 मई को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है। सफाई एनजीओ पर सवाल खड़ा होने के साथ ही इससे जुड़े लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। सर्वजन विकास सेवा ने सफाई एनजीओ के खिलाफ अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में फरियाद दायर की है। जिस पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने नप के ईओ को नोटिस जारी क...