नई दिल्ली, अगस्त 8 -- सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने गुरुवार, 7 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को एकतरफा मुकाबले में हराकर DPL 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के साथ सेंट्रल दिल्ली की टीम DPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाफ मिली 9 विकेट से बड़ी जीत के बाद सेंट्रल दिल्ली किंग्स को नेट रनरेट में भी जबरदस्त फायदा हुआ है। सीजन की लगातार तीसरी जीत के बाद CDK का नेट रनरेट +4.221 का है, जो टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों में सबसे अधिक है। यह भी पढ़ें- बुमराह को ट्रोल करने वालों को अंदाजा नहीं है कि. भोगले ने किया पेसर का बचाव सेंट्रल दिल्ली किंग्स के साथ टॉप-4 में इस समय वेस्ट दिल्ली लॉयन्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स और आउटर दिल्ली...