मोतिहारी, जनवरी 31 -- मोतिहारी। नगर संवाददाता सदर अस्पताल सहित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से केंद्र सरकार को भेजी गयी इलाज किए गए मरीजों की सूची की जांच केंद्रीय टीम के द्वारा की जा रही है। इसको लेकर सदर अस्पताल में हड़कंप है। टीम स्वयं कम्प्यूटर से डाटा का मिलान केंद्र साकार को भेजे गई रिपोर्ट से कर रही है। बताते हैं कि जांच के प्रथम चरण में ही भेजी गई सूची व इलाज हुए मरीज की सूची में गड़बड़ी पाई जा रही है। सदर अस्पताल सहित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर इलाज, ऑपरेशन, प्रसव, नवजात सहित सर्जरी का आंकड़ा हर रोज राज्य सरकार के भव्या पोर्टल से लेकर केंद्र सरकार के पोर्टल पर भेजा जाता है। इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन करने की जिम्मेवारी एनजीओ सहित डॉक्टर को दी है। मगर हालत यह है कि रिपोर्टिंग ऑनलाइन सही तरीके से व समय पर नहीं होने के चलते जिला की रैंकिंग ह...