भागलपुर, जुलाई 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के तहत मंगलवार को भागलपुर में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान केंद्रीय कारा से जीरोमाइल तक के फुटपाथ और साइकिल ट्रैक पर केंद्रित था। जिसे भागलपुर नगर निगम और भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस स्वच्छता अभियान में नगर निगम की ओर से नगर प्रबंधक, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी और अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ वार्ड प्रभारी भी मौजूद थे। वहीं, भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक, कंपनी सचिव, दोनों वरीय प्रबंधक (तकनीकी) और अन्य कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि यह अभियान 31 जुलाई तक ज...