हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। प्रदेश के भागलपुर स्थित सेंट्रल जेल में बन्द कैदी राघोपुर प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत निवासी रमेश राय की संदिग्ध अवस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई। रमेश राय की मौत के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया। रमेश राय की मौत के बाद परिजनों ने जेल अधीक्षक एवं जेएनएमसीएच अस्पताल प्रशासन पर जान बुझ कर लापरवाही कर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर निवासी रमेश राय एनडीपीएस एक्ट में वर्ष 2021 में जेठूली से गिरफ्तार हुआ था और भागलपुर स्थित सेंट्रल जेल में बन्द था। शनिवार को रमेश राय की तबियत खराब हुई। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा जेएनएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ता देख अस्पताल प्रशासन ...