फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सेंट्रल जेल के हेड वार्डर हरिश्चंद्र की डयूटी के समय जेल में हालत बिगड़ गयी। आरोप है कि हेड वार्डर छुट्टी को लेकर परेशान हैं। जेलर से चार बार छुट्टी की याचना की गयी मगर उनकी कोई सुनवाई नही हुयी। वार्डर की पत्नी भी बीमार चल रही है। हेड वार्डर हरिश्चंद्र का परिवार वाराणसी में रहता है। जुलाई में उन्हें प्रशासनिक आधार पर यहां सेंट्रल जेल में तैनात किया गया था। हेड वार्डर हरिश्चंद्र को शाम 4:21 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया । उन्हें सेंट्रल जेल के अस्पताल से रेफर किया गया था। वार्डर ने लोहिया अस्पताल में दुखी होते हुए कहा कि वह सर्किल नंबर 2 में डयूटी कर रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गयी। चार सितंबर को छुट्टी लेने गए थे। जेलर रविंद्र नाथ यादव के पास छुट्टी की याचना की गयी थी। 4 सितंब...