वाराणसी, जनवरी 25 -- शिवपुर। गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग की ओर से वाराणसी सेंट्रल जेल के जेलर अखिलेश कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित प्रशस्ति चिह्न (हीरक/प्लेटिनम) से सम्मानित किया जाएगा। कार्यकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना के लिए उन्हें यह सम्मान मिलेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित कारागार मुख्यालय में समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...