वाराणसी, अगस्त 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय कारागार में समाज और परिवार से उपेक्षित कैदी मानसिक बीमार न हों, इसकी नियमित मॉनीटरिंग होगी। इसके लिए एक संस्था से केंद्रीय कारागार ने समझौता किया है। संस्था की ओर से मानसिक रोग विशेषज्ञ हर सप्ताह जांच करेंगे। काउंसिलिंग के लिए कमरे का प्रबंध भी किया जा रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके मिश्र ने बताया कि नया सबेरा नामक संस्था के निदेशक डॉ. अजय तिवारी के साथ करार हुआ है। इसके तहत विशेषज्ञ हर सप्ताह मानसिक बीमारी के लक्षण वाले या गुमसुम रहने वाले कैदियों की जांच करेगी। उनकी टीम इन पर निगरानी रखेगी। अन्य कैदियों की भी रैंडम जांच कर उनकी मानसिक स्थिति देखी जाएगी। बताया कि करार के बाद काउंसिलिंग रूम तैयार किया जा रहा है, जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा। काउसिंलिंग के दौरान जिनमें लक्षण मिले...