कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। आईआईटी से नौबस्ता तक मेट्रो का ट्रायल 26 जनवरी से शुरू होगा। इसके बाद आईआईटी से मोतीझील स्टेशन के आगे जाने के लिए मोतीझील पर दूसरी मेट्रो नहीं बदलनी होगी। पांच क्रॉसओवर बनकर तैयार हो चुके हैं। अभी तक मोतीझील से सेंट्रल तक क्रॉसओवर न होने से जिस लाइन पर मेट्रो जाती है, उसी से मोतीझील तक वापस आती है। भूमिगत सेक्शन में अभी 15 मिनट बाद दूसरी मेट्रो मिलती है। नौबस्ता तक मेट्रो चलने के बाद भूमिगत सेक्शन में हर पांच से छह मिनट में दूसरी मेट्रो मिलने लगेगी। अभी तीन क्रॉसओवर हैं जो आईआईटी, गीता नगर और मोतीझील मेट्रो स्टेशन में हैं। इसकी वजह से आईआईटी से कानपुर सेंट्रल की तरफ जो मेट्रो चलती है, वह तो सेंट्रल तक जाती है लेकिन दूसरी मेट्रो सिर्फ मोतीझील तक जाती है और वहां से वापस आईआईटी जाती है। जो यात्री दूसरी मेट्रो से ...