बोकारो, अगस्त 19 -- कथारा। जेपीएससी परीक्षा में 56वां रैंक हासिल करने वाले जारंगडीह के भूपेंद्र सिंह एवं सीए के परीक्षा में अच्छी रैंक लाने वाली जरीडीह बाजार की रंजीता कौर को जारंगडीह गुरुद्वारा में सम्मानित किया गया। सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी बेरमो द्वारा आयोजन में बेरमो के कई गुरुद्वारे के पदाधिकारी व सदस्य सहित विधायक प्रतिनिधि विलसन फ्रांसिस व अन्य शामिल हुए। प्रारंभ गुरुद्वारा में गुरुवाणी, प्रार्थना व अरदास के बाद लंगर की व्यवस्था की गई। अतिथियों ने सफल बच्चों को पुष्प गुच्छ, पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर कहा कि इसी तरह समाज के बच्चों को मेहनत के बल पर अच्छी मुकाम हासिल करना चाहिए। सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह, जारंगडीह प्रधान शार्दुल सिंह, सरजीत सिंह, आरके सिंह, निशान सिंह, सतनाम सिंह, एसएस राणा, लाल ...