नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर बवाल मचा हुआ है। सेंट्रल लिस्ट में 30 खिलाड़ियों को रखा गया है लेकिन खुद को कैटिगरी बी में रखे जाने से नाराज मोहम्मद रिजवान ने कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर जारी विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2025-26 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 157 खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो पिछले साल से ज्यादा है।लिस्ट में खिलाड़ियों की 4 कैटिगरी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को 2025-26 सत्र के लिये घरेलू क्रिकेटरों से करार की संख्या बढ़ाकर 131 से 157 कर दी है। पीसीबी ने चार वर्गों में करार किये हैं। बोर्ड ने 30 खिलाड़ियों को ए श्रेणी करार, 55 को बी श्रेणी, 51 को सी श्रेणी और 21 को डी श्...