कानपुर, जून 11 -- कानपुर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एसी पेड वेटिंग हॉल में मिला नकदी-जेवर समेत जरूरी कागजात रखा पर्स कर्मचारी ने जीआरपी की मदद से वापस कराया। जीआरपी ने मोबाइल नंबर पर कॉल कर महिला से पर्स ले जाने को कहा। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर बने एसी पेड वेटिंग हॉल के प्रबंधक सुनील ने थाने में आकर पर्स जमा किया। बताया कि वेटिंग हॉल में कोई महिला यात्री इसे भूल गई है। पर्स में साढ़े तीन हजार रुपये, कुछ जेवर, आधार कार्ड, दवाओं समेत जरूरी कागजात थे। डायरी में लिखे नंबर पर कॉल करने पर दिल्ली के ज्ञानेंद्र ने फोन उठाया। बात करने पर पता चला कि पर्स उनकी रिश्तेदार बिहार की रागिनी का है, जो कोटा जा रही थीं। सूचना मिलने पर रागिनी ने जीआरपी इंस्पेक्टर को कॉल की। उ...