कानपुर, जुलाई 26 -- कानपुर। शहर में समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए शनिवार से ही परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सेंट्रल स्टेशन के पोर्टिको से लेकर पैदल यात्री पुल पर परीक्षार्थियों की भीड़ ने कब्जा जमा लिया। आधी रात तक परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेनों से मैनपुरी, आगरा, अलीगढ़, बनारस, लखनऊ, प्रयागराज से आए। जिला पुलिस के साथ आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अफसरों ने संयुक्त बैठक की। इसके बाद सिटी और कैंट साइड इंट्री प्वाइंटों की व्यवस्थाएं देखी। देरशाम तक आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार, जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने क्यूआरटी और रस्सा टीमों के साथ गश्त किया। हर एक प्वाइंट पर लगाए गए जवानों के साथ सुरक्षा सम्मेलन कर उन्हें निर्देशित किया। देररात प्रयागराज से 60 जवानों की टीम आ गई। रोडवेज प्रबंधन, कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी ...