जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- सेंट्रल करीमिया प्लस टू के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने बुधवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया। वेबिनार में सेंट्रल करीमिया प्लस टू स्कूल के प्राचार्य एस के कुतुबुद्दीन अंसारी, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वहीदा मैम, भूगोल विभाग की प्रमुख डॉ आले अली मौजूद थे। सबसे पहले विद्यालय की कहकशां जबीन ने विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताया फिर शफाक सिद्दीकी ने भूगोल को परिभाषित किया। उसके बाद ख़ुशी मोदक और उसके पश्चात् टीकाराम नायक ने विस्तृत तौर पर उदाहरण के साथ सभी को पृथ्वी दिवस की जानकारी दी । प्लस टू विभाग की इंचार्ज नुजहत नेसार ने विश्व पृथ्वी दिवस के इतिहास के बारे में बताया। उसके बाद भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ आले अली ने हमारे ग्रह पृथ्वी के लिए अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में समझाया। अंत में,...