देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय रौनियार समाज की बैठक रविवार को उत्सव मैरेज हाल कसया रोड में हुई। इसमें सेंट्रल ओबीसी लिस्ट का आवेदन प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा खारिज करने पर नाराजगी जताई गई। साथ ही चुनाव में वोट मांगने वाले भाजपा नेताओं से मु्द्दे पर सवाल जवाब करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष वैश्य अशोक कुमार रौनियार ने कहाकि कोई भाजपा नेता हम लोगों के दरवाजे पर वोट मांगने आएगा तो सेंट्रल में ओबीसी में रौनियार समाज को शामिल नहीं करने पर सवाज जवाब किया जाएगा। रौनियार समाज भाजपा को वोट नहीं करेगा। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री के ही कारण हम लोगों को सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल करना पड़ रहा है। इसमें लाखों रुपया खर्च होगा। जिलाध्यक्ष ने कहाकि रामलीला मैदान स्थित रौनियार अतिथि भवन के व्यवस्थापकों में दो लोग ही बै...