प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- सेंट्रल एकेडमी पैरेंट्स प्राइड में शनिवार को दादा-दादी दिवस (सद्भाव) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष पं. प्रेम कुमार मलिक ने दीप जलाकर किया। निदेशक एसके तिवारी ने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में बुजुर्गों का आशीर्वाद और अनुभव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानाचार्या दीप्ति मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर सरायइनायत शाखा की प्रधानाचार्य रिचा त्रिपाठी, अरुण कुमार मिश्रा और विद्या शंकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...