फिरोजाबाद, मार्च 13 -- फिरोजाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांच नगरी के चूड़ी कारखाने की शिफ्टिंग को लेकर सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी ने अफसरो के साथ मंथन किया। इकाई संचालक ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से कमेटी के सामने अपना पक्ष प्रस्तुत किया। कमेटी निर्धारित समय अवधि में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। नगर की चूड़ी इकाई सुपर ग्लास वर्क्स रानी वाला कंपाउंड घनी आबादी में संचालित है। इकाई संचालक अपनी फैक्ट्री की शहर से बाहर यूपीसीडा औद्योगिक टाउनशिप जलेसर रोड पर शिफ्टिंग करना चाहते हैं। जो नोटिफाइड इंडस्ट्रियल एरिया है। इकाई संचालक ने टीटी जोन अथॉरिटी आगरा से इकाई शिफ्टिंग की अनुमति मांगी थी, लेकिन नहीं मिल सकी। इकाई संचालक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने 11 फरवरी 2025 को औद्योगिक इकाई शिफ्टिंग को लेकर उच्च स्तरीय स...