नई दिल्ली, अगस्त 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली में 8 से 10 अगस्त तक आयोजित होने वाले सेंट्रल इंडिया फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) 2025 का एनसीयूआई ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आगाज हुआ। यह तीन दिवसीय सिनेमाई उत्सव भारत की पर्यावरण, संस्कृति, विरासत, आध्यात्मिकता और मूल्यों को दर्शाने वाली कहानियों को प्रदर्शित करेगा। फेस्टिवल में फीचर फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्मों के साथ-साथ पैनल डिस्कशन, मास्टरक्लास और सांस्कृतिक प्रदर्शन शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सांसद कल्पना सैनी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मधुर भंडारकर, सितारे जमीन पर के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना, अभिनेता हेमंत पांडे और अभिनेत्री हृषिता भट्ट सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। सितारे ...