सिमडेगा, जून 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के पदधारियों ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक आयोग की टीम से मुलाकात की। मौके पर अंजुमन के सदर मो ग्यास, सिक्रेटरी मो मोजाहिद अंसारी ने आयोग को एक मांग पत्र भी सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से मतरामेटा गांव में मदरसे की जमीन पर 100 बेड का होस्टल निर्माण करने और खैरनटोली में मैरेज हॉल का निर्माण करने की मांग की। अंजुमन के पदधारियों ने आयोग को जिले में अल्पसंख्यको की स्थिति के संबंध में भी जानकारी दी। आयोग की टीम ने भी अंजुमन की मांग पर सकरात्मक पहल का भरोसा दिलाया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...